गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा महोत्सव के चौथे दिन लांग जंप , हाई जंप एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन _
दीपक सिंह, सह-संपादक

गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रीड़ा महोत्सव के चौथे दिन लांग जंप , हाई जंप एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन _
पूरनपुर /पीलीभीत– गुरुवार को गन्ना कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरनपुर में पांच दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव के चौथे दिन लांग जंप , हाई जंप एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।लांग जंप में शिवम् कुमार ने 15 फीट की जंप लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।अनुज कुमार ने 14.11 की जंप लगा कर द्वितीय स्थान और रचित कुमार ने 14.10 फीट की जंप लगा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाई जंप में रोहित कुमार 4.6 फीट, रचित 4.5 फीट और विशाल 4.4 फीट की जंप लगा कर क्रमशः प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में खुशबू 10.11, रूबल प्रीत कौर 9.10 और निकहत नूरी 9.1 फीट की लांग जंप लगा कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही। हाई जंप में रूबल प्रीत कौर 3.4 फीट की जंप, शारदा 3.2 फीट और तनीषा ने 3.1 फीट की जंप लगा कर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में रजत और मनोज विजेयी रहे।
आज की प्रतियोगिताओं का विशेष आकर्षण ब्रेन पज़्जिल था जिस में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में वैष्णवी देवी प्रथम, तनीषा द्वितीय और अंशिका देवल तृतीय स्थान पर रही।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। निर्णायक मण्डल में डॉक्टर वी के शर्मा, श्री शाहिद, डॉक्टर सौरभ, डॉक्टर विनोद , डॉक्टर जय नारायण रहे। कमेंट्री डॉक्टर रंजना सिंह,डॉक्टर राजिया शकील, श्री सुरेन्द्र मौर्या ने की। अन्य व्यवस्थाएं डॉक्टर रेखा सिंह, श्रीमती तहमीना जी,श्री सोनू श्री अनूप शुक्ला के निर्देशन में सम्पन्न हुईं।



