श्रीरामनगर कॉलोनी में किसान की संदिग्ध मौत: पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि | SvasJsNews
श्रीरामनगर कॉलोनी में किसान की संदिग्ध मौत: पोस्टमार्टम में आत्महत्या की पुष्टि | SvasJsNews
मुरादाबाद (SvasJsNews): मझोला थाना क्षेत्र स्थित श्रीरामनगर कॉलोनी में किसान भूपकिशोर सैनी की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। शुरुआती संदेहों और परिजनों के हत्या के आरोपों के बीच आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आत्महत्या की पुष्टि की है।
पुलिस को देर रात प्राप्त हुई मेडिकल रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से बताया गया है कि भूपकिशोर सैनी की मृत्यु फांसी लगाने से हुई है और इसमें बाहरी चोट के कोई चिह्न नहीं मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका कमज़ोर पड़ी है।
गौरतलब है कि बीते रोज़ किसान भूपकिशोर सैनी का शव श्रीरामनगर कॉलोनी में एक विवादित खाली प्लाट के गेट पर लटका हुआ मिला था। वह सुबह खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी।
परिजनों ने इस घटना को हत्या करार देते हुए स्थानीय भाजपा नेता समेत सात लोगों के विरुद्ध तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया था। आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर रोड जाम करने की भी कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अबतक जो सबूत मिले हैं, वो आत्महत्या की ओर इशारा कर रहे हैं, लेकिन FIR के अनुसार जांच जारी रहेगी।”
फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस की धाराओं की समीक्षा कर रही है और सभी संबंधित पक्षों से पूछताछ की जा रही है।