थाना बेहट पुलिस की मुठभेड़ में गोकश घायलावस्था में गिरफ्तार, तमंचा व जिंदा गोवंश बरामद

थाना बेहट पुलिस की मुठभेड़ में गोकश घायलावस्था में गिरफ्तार, तमंचा व जिंदा गोवंश बरामद
मो कलीम अंसारी
सहारनपुर थाना बेहट पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़, जिसमें पुलिस ने एक गोकश को घायलावस्था में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत, थाना प्रभारी बेहट सतपाल सिंह भाटी अपनी टीम के साथ सीएचसी बेहट से बेलका पावर हाउस मार्ग पर गश्त कर रहे थे।
तभी नहर की पटरी के पास आम के बाग में संदिग्ध हलचल दिखाई दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि तीन व्यक्ति गोवंश की गोकशी का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस को देखकर आरोपियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल गोकश की पहचान इरफान पुत्र बसीर निवासी मोहल्ला सड़क पार, थाना बेहट के रूप में हुई है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की कॉम्बिंग जारी है।
मौके से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस, गोकशी के उपकरण और एक जिंदा गोवंश बरामद किया गया।
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोकशी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।