सहारनपुर में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

सहारनपुर में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
मो कलीम अंसारी
सहारनपुर एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अवर अभियंता नीरज कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। अभियंता पर आरोप है कि वह बिल पास कराने के एवज में ठेकेदार से रिश्वत मांग रहा था। नकुड़ क्षेत्र के गांव सहाबा माजरा निवासी धीर सिंह ने एंटी करप्शन थाने में शिकायत दी थी कि अभियंता नीरज कुमार उनसे बिल पास कराने के लिए 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि होने के बाद टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया। योजना के तहत मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने लोक निर्माण विभाग के प्रथम तल पर छापा मारा और नीरज कुमार को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। उसे मौके से गिरफ्तार कर थाना सदर बाजार लाया गया। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम अब यह जांच कर रही है कि क्या इस प्रकरण में विभाग के अन्य कर्मचारी या अधिकारी भी शामिल हैं। यह कार्रवाई सहारनपुर में एंटी करप्शन टीम की अब तक की प्रमुख सफलताओं में से एक मानी जा रही है।