स्वदेशी मेले में माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्वदेशी मेले में माध्यमिक शिक्षा के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
रायबरेली 13 अक्टूबर 2025
जिले में स्वदेशी मेले का आयोजन जीआईसी ग्राउण्ड में किया जा रहा है I मेले में जनपद स्तर पर उत्पादित स्थानीय एवं स्वदेशी वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं। मेले में आज आम जन मानस द्वारा गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी की गयी। मेले में प्रतिदिन विभिन्न विभागीय कार्यक्रमों/ योजनाओं से संबन्धित गोष्ठियाँ आयोजित की जा रहीं है, जिसके क्रम में सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा छात्र -छात्राओं की पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें के०बी० सिन्हा राजकीय कन्या इंटर कालेज के कक्षा 09 की छात्रा इशिका ने प्रथम, साँवली अवस्थी ने द्वितीय एवं राजकीय कन्या इंटर कालेज में कक्षा 12 की छात्रा शिवान्शी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पीच प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज के छात्र अंश कुमार को प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा मयूरी सोनी को द्वितीय एवं के०बी० सिन्हा राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्रा ज्योति सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
मेले में आयोजित कार्यक्रम में पी.एम. श्री विद्यालय, राजकीय इंटर कालेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए एवं अमित सिंह द्वारा स्वदेशी गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा, उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज डा. स्मिता मिश्रा एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक रूपेश दुबे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। मंच का संचालन एस एस पांडे ने किया।