डी ए वी पब्लिक स्कूल में रन फॉर डी ए वी का किया गया आयोजन

डी ए वी पब्लिक स्कूल में रन फॉर डी ए वी का किया गया आयोजन
(इम्तियाज खान)
मंडल ब्यूरो चीफ
रविवार को एन.टी.पी.सी. ऊंचाहार स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल में रन फॉर डी ए वी का शानदार आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 100 से अधिक छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में 2 किमी, 5 किमी और 10 किमी में अपने अपने कैटेगरी में प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में 2 किमी में अभिषेक सिंह प्रथम, अर्चित मिश्र द्वितीय ,एवं तृतीय स्थान पर आरव और आलोक मिश्रा संयुक्त रूप से रहे।, 5 किमी में आदर्श ने प्रथम अंश कुमार ने द्वितीय एवं यश यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 10 किमी में हरिओम दुबे प्रथम एवं अभिषेक यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि बालिका वर्ग में 2 किमी में हिमानी वर्मा प्रथम, चित्रांशी वैद्य द्वितीय , एवं शालिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि 5 किमी में भावना प्रथम भव्या द्वितीय एवं अन्नपुर्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा जौहरी ने बधाई संदेश में सभी विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी एवं सभी प्रतिभागियों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और बताया कि अभ्यास में एकाग्रता और निरंतरता से कठिन से कठिन लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। समस्त प्रतियोगिताएं विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी मनीष कुमार श्रीवास्तव एवं खेल शिक्षिका सुषमा सिंह के निर्देशन में संपन्न हुई।इस अवसर अमित पांडे, अश्विनी शर्मा, रेखा सिंह,मनोज पौराणिक,अम्बरीष अवस्थी, अजीत शर्मा, आशीष ,सरोज,सुनीता, बृजेश,राकेश, प्रतीक ,महेंद्र,अमित,नेहा रजनी, सीमा,सिद्धार्थ,विनायक,सुबोध विजय, संध्या,अर्पित, रजनीश, सूरज ,ओम प्रकाश,ज्योत्सना,रक्षा, दीपशिखा,अनु,स्मृति,आकांक्षा, साक्षी, सुरभि, ,आशुतोष आदि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।


