करवा चौथ पर अभद्र टिप्पणी से भड़का बजरंग दल, आरोपी जसपाल सिंह गिरफ्तार!!

करवा चौथ पर अभद्र टिप्पणी से भड़का बजरंग दल, आरोपी जसपाल सिंह गिरफ्तार!!
पीलीभीत में आस्था के अपमान पर सख्त हुई पुलिस और संगठन!!
बिग ब्रेकिंग — SvasJsNews विशेष रिपोर्ट
#Pilibhit। करवा चौथ जैसे पवित्र और आस्था से जुड़े त्यौहार पर सोशल मीडिया के माध्यम से की गई अभद्र टिप्पणी ने पूरे जनपद में बवाल खड़ा कर दिया। आरोपी जसपाल सिंह द्वारा करवा चौथ को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद भारतीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सख्त विरोध जताया और तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर माधौटांडा थाने में तहरीर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जसपाल सिंह ने करवा चौथ के त्यौहार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली टिप्पणी पोस्ट की थी, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया।
भारतीय बजरंग दल के नगर अध्यक्ष कुलदीप मिश्रा, दीपक बाथम, राणा सहित कई कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि “धार्मिक आस्था पर की गई टिप्पणी किसी भी रूप में स्वीकार नहीं की जा सकती, यह हमारे धर्म और संस्कृति का अपमान है।”
थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए साइबर टीम से मामले की जांच शुरू करवाई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
बजरंग दल के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने SvasJsNews से कहा —
“सनातन धर्म हमारी संस्कृति की आत्मा है। करवा चौथ जैसे त्योहार पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हमने मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हमारा संगठन धर्म की रक्षा के लिए हर स्तर पर तत्पर है — जो भी सनातन का अपमान करेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”
इस पूरे मामले को लेकर क्षेत्र में बजरंग दल की तत्परता की सराहना हो रही है। लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा — “धर्म का अपमान करने वालों को सबक सिखाना ज़रूरी है, ताकि कोई दोबारा ऐसी हिमाकत न करे।”
SvasJsNews विशेष विश्लेषण:
यह घटना केवल आस्था का सवाल नहीं, बल्कि समाज की एकजुटता और धार्मिक चेतना का प्रमाण है। पुलिस और प्रशासन अब ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता नीति पर काम कर रहे हैं।
SvasJsNews रिपोर्ट — “जहां आस्था पर वार हुआ, वहां धर्मरक्षक बनकर खड़ा हुआ बजरंग दल।”