बस पलटी, 7 श्रद्धालु घायल – मनौना धाम से लौटते समय हुआ हादसा

बस पलटी, 7 श्रद्धालु घायल – मनौना धाम से लौटते समय हुआ हादसा
SvasJs News
लखीमपुर खीरी: जिले के बारेंच्छा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब मनौना धाम से लौट रही एक श्रद्धालु बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में कुल 7 लोग घायल हो गए, जिनमें देशराज, रामरतन, पिन्टू, संगिता, दुलरी देवी, कलवति और सुखराम शामिल हैं। सभी यात्री निघासन और धौराहरा ब्लॉक के निवासी बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलेंस सेवा की टीम तत्काल मौके पर पहुँची। ईएमटी वसंत मिश्रा और पायलट राजीव कुमार ने घायलों को मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल ओयल खीरी रेफर कर दिया गया।
ईएमटी वसंत मिश्रा और उनकी टीम की तत्परता से समय रहते उपचार संभव हो सका और सभी घायलों की जान बचाई जा सकी।
घायलों की सूची इस प्रकार है:
1. देशराज पिता चुन्ना
2. रामरतन पिता चन्द्रभाल
3. पिन्टू पिता रामरतन
4. संगिता पत्नी रामरतन
5. दुलरी देवी पत्नी अवधराम
6. कलवति पत्नी सुनारे
7. सुखराम पिता रामसारे
👉 SvasJs News आपसे अपील करता है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें और यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।
—