वार्ड 44 में विकास की रफ्तार तेज, सपा पार्षद फहद सलीम ने ईद-अल-अज़हा से पहले क्षेत्रवासियों को दी सौगात

वार्ड 44 में विकास की रफ्तार तेज, सपा पार्षद फहद सलीम ने ईद-अल-अज़हा से पहले क्षेत्रवासियों को दी सौगात
🔴 SvasJsNews विशेष रिपोर्ट | संवाददाता मो. कलीम अंसारी, सहारनपुर 🔴
सहारनपुर: वार्ड 44 में सपा पार्षद फहद सलीम के प्रयासों से विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है। ईद-अल-अज़हा से पहले क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात देते हुए पार्षद द्वारा सीसी सड़क, नाली, नई पानी की पाइप लाइन एवं घर-घर जल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कराया गया है।
फहद सलीम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में हर हाल में जनता से किए वादे पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम जनता के सेवक हैं और उनकी समस्याएं हमारी अपनी जिम्मेदारियां हैं।”
इस विकास कार्य के तहत रागड़ो का पुल, मोहल्ला लुंगीग्रान की तेलियो वाली गली एवं उससे जुड़ी गलियों में कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों और नालियों का नवनिर्माण कराया गया है। साथ ही जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए नई पाइपलाइन डाली गई और घर-घर नए कनेक्शन भी दिए गए।
ईद-अल-अज़हा से पूर्व साफ-सफाई और जल निकासी पर विशेष ध्यान देते हुए पार्षद सलीम ने मुख्य सड़कों और गलियों के मेनहोल की मरम्मत, ढक्कनों की अदला-बदली, सीवर सफाई एवं नालों की मशीन से सफाई कराई।
पार्षद फहद सलीम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड की हर गली, हर सड़क और हर सुविधा को दुरुस्त करना है। उनका उद्देश्य है कि हर नागरिक को सड़क, सीवर, पानी और लाइट जैसी मूलभूत सुविधाएं सहजता से मिलती रहें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों ने खुशी जाहिर करते हुए पार्षद का आभार जताया। मौके पर आसिफ मालिक, दानिश मालिक, मोहम्मद सलीम, कलीम कुरैशी, अज़हर मालिक, मुजम्मिल खान, अहसान कुरैशी, असद कुरैशी, अब्दुल समद, मुबाश्शिर अली, फ़राज़, सुलेमान, जहाँगीर, मो. आदिल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।