तीर्थयात्रा कर लौट रहे डॉक्टर परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, वृद्ध महिला की मौत, 5 घायल

झारखंड से तीर्थयात्रा कर लौट रहे डॉक्टर परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त, वृद्ध महिला की मौत, 5 घायल
SvasJsNews | संवाददाता विशेष | अमरपाटन (मैहर)
मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में डॉक्टर परिवार की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डॉक्टर सहित परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह परिवार दमोह से झारखंड के प्रसिद्ध श्री शिखरजी तीर्थ से दर्शन कर वापस लौट रहा था। रास्ते में अमरपाटन थाना अंतर्गत तेज रफ्तार कार चालक को झपकी आने के कारण असंतुलित होकर पलट गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अमरपाटन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उच्च उपचार के लिए रेफर कर दिया गया।
मृत महिला की पहचान परिजनों द्वारा की गई और समाजसेवा की भावना से प्रेरित होकर परिवार ने उनका नेत्रदान कराया। सद्गुरु आई बैंक की टीम ने नेत्र संचयन कर परिजनों को आभार पत्र सौंपा। परिवार की इस संवेदनशील पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
यह हादसा तीर्थयात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए एक गहरी सीख छोड़ गया है कि लंबी यात्रा के दौरान उचित विश्राम और सावधानी अत्यंत आवश्यक है।
SvasJsNews दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता है।