उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मुरादाबादयातायातराज्य

भीषण सड़क हादसा: 1 श्रद्धालु की मौत, 20 घायल

भीषण सड़क हादसा: 1 श्रद्धालु की मौत, 20 घायल

SvasJsNews | भगतपुर, मुरादाबाद

रामनगर गिरिजा देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा एक छोटा हाथी वाहन रविवार को एक पेड़ से टकरा गया, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, हादसा भगतपुर थाना क्षेत्र के काशीपुर-अलीगंज मार्ग पर स्थित फसियापुरा गांव के पास हुआ। हादसे का कारण वाहन चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।

घायल श्रद्धालुओं को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी श्रद्धालु जिला संभल के थाना केला देवी क्षेत्र के भटौली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं, जो रामनगर स्थित गिरिजा देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।

👉 प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी है।

📌 SvasJsNews हर अपडेट के साथ आपके साथ..

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button