#SvasJsNewsअपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कारागार में 100 बन्दियों से वार्ता की

नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कारागार में 100 बन्दियों से वार्ता की

विशेष रिपोर्ट – मो कलीम अंसारी

सहारनपुर जेल अधीक्षक सहारनपुर एवं क्षेत्राधिकारी रविकान्त पाराशर सहारनपुर द्वारा जिला कारागार  में पहुँचकर नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता एवं काउन्सिलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 100 निरुद्ध बन्दियों की काउन्सिलिंग की गई तथा उन्हें नशे के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बन्दियों से वार्ता के दौरान बन्दियों को बताया गया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक जीवन को किस प्रकार प्रभावित करता है और कैसे यह अपराध की ओर ले जाने का कारण बनता है। अधिकारियों द्वारा बन्दियों को नशे से दूर रहकर सकारात्मक सोच आत्मसंयम एवं अनुशासित जीवन अपनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर बन्दियों से संवाद कर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं को भी सुना गया एवं नशा मुक्ति परामर्श तथा पुनर्वास से संबंधित उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। जिला कारागार में आयोजित यह कार्यक्रम बन्दियों के सुधार पुनर्वास एवं सामाजिक पुनर्स्थापन की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय पहल सिद्ध हुआ।

Related Articles

Back to top button