सहारनपुर DIG अभिषेक सिंह ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

सहारनपुर DIG अभिषेक सिंह ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी
सहारनपुर शासन के निर्देशों के अनुपालन में आज (18 दिसंबर 2025) पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह ने परिक्षेत्र कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान आमजन की शिकायतों को बड़े ध्यान से सुना गया।
DIG अभिषेक सिंह ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित पुलिस अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रत्येक शिकायत का प्राथमिकता पर समयबद्ध निस्तारण किया जाए तथा शिकायतकर्ता को समय-समय पर प्रगति की जानकारी दी जाए। यह जनसुनवाई पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने तथा समस्याओं के तेजी से समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।



