यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बसों और कारों की जबरदस्त टक्कर, 13 की दर्दनाक मौत

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बसों और कारों की जबरदस्त टक्कर, 13 की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे वाहनों का सही अंदाजा नहीं लग पाया, जिसके चलते एक के बाद एक 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गईं।
इस भयावह हादसे में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 70 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों में आग लग गई। आग की लपटों में फंसे कई लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला, वहीं कुछ लोग कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ।
इस दर्दनाक घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ यह सड़क हादसा बेहद दुखद है। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि सभी घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।



