#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशजागरूकतादेशपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

डीआईजी अभिषेक सिंह ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

डीआईजी अभिषेक सिंह ने की जनसुनवाई, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी

सहारनपुर शासन द्वारा निर्गत आदेशों के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र, सहारनपुरअभिषेक सिंह द्वारा परिक्षेत्र कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान डीआईजी ने आमजन की शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से किया जाए तथा शिकायतकर्ता को कार्यवाही की प्रगति की जानकारी अवश्य दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का प्रभावी समाधान सुनिश्चित कर आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और संवेदनशीलता को और मजबूत किया जाए।

Related Articles

Back to top button