#SvasJsNewsअपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

नकुड़ पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा, लाखों रुपए की स्मैक बरामद।

नकुड़ पुलिस ने नशा तस्कर को पकड़ा, लाखों रुपए की स्मैक बरामद।

विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी

सहारनपुर अंबेहटा ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत नकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।चेकिंग के दौरान नकुड़ रोड पर ग्राम छुछकपुर बस स्टैंड के पास नशा तस्कर हिमांशू उर्फ माटू (निवासी घाटमपुर) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 21 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक नीरज कुमार की टीम ने यह सफलता हासिल की। बरामदगी पर थाना नकुड़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जांच में तस्कर का पुराना आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लोगों से नशा तस्करी की सूचना देने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button