#SvasJsNewsअपराधउत्तर प्रदेशदेशपुलिस विभागसहारनपुर

बदमाशो से परेशान होकर लगाया पोस्टर, लिखा मकान बिकाऊ है

बदमाशो से परेशान होकर लगाया पोस्टर, लिखा मकान बिकाऊ है

पुलिस क्यों नहीं कर रही बदमाशो पर कार्यवाही, ऐसी क्या वजह.

विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी

सहारनपुर थाना जनकपुरी क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला मौजमपुरा, जेल चंगी, शांति नगर निवासी एक पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल व थाना जनकपुरी  को लिखे शिकायती पत्र मे लिखा है कि वह व उसका परिवार मोहल्ले के ही बदमाशो के आतंक से परेशान है। आए-दिन वह उसे और उसके परिवार को परेशान करता हैं। इस कारण वह अपना मकान बेचकर पलायन करने के लिए मजबूर है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुख्यमंत्री पोर्टल व थाना जनकपुरी को लिखे शिकायती पत्र मे थाना जनकपुरी क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला मौजमपुरा, जेल चंगी, शांति नगर निवासी पूर्व सभासद राजीव उर्फ राजू सोनकर केबल वाले ने यह पोस्टर अपने मकान पर लगाया है।  पीड़ित ने लिखा है कि वह व उसका परिवार मोहल्ले के ही बदमाशो के आतंक से परेशान है। आए-दिन यह लोग उसे और उसके परिवार को परेशान करते हैं। इस कारण वह अपना मकान बेचकर पलायन करने के लिए मजबूर है।  बदमाशो का थाना जनकपुरी पर अपराधिक रिकार्ड दर्ज हैं। उपरोक्त सुशील झूठे मुकदमे करके लोगों से फिरौती मांगता है तथा चोरी छिपे अवैध संगठन चलाता है तथा हिस्ट्रीशीटर व गिरोहबंद व्यक्ति है। जनता में सुशील की दहशत व्याप्त है। क्षेत्र के व्यक्तियों में आतंक का माहौल है। उपरोक्त सुशील का थाना जनकपुरी पर अपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0-35/1995, धारा-147, 148, 149, 323, 324, 307 आई०पी०सी०
2-मु0अ0सं0-36/1995 धारा-25 आर्म्स एक्ट
3-मु0अ0सं0-84/1998 धारा-457, 380 आई०पी०सी०
4-मु0अ0सं0-62/1997 धारा-3 यू०पी० गुण्डा एक्ट
5-मु0अ0सं0-52/1996 धारा
41/109 सी०आर०पी०सी०,
6-मु0अ0सं0-266/2010 धारा 467, 468, 471, 420, आई०पी०सी०,
7-मु0अ0सं0-245/2020 धारा 323, 354क, 354ख, 506, 294 आई०पी०सी०,
8-मु0अ0सं0-161/2024 धारा 352, 351 (2) बी०एन०एस०
9- मु०अ०सं०-262/2024 धारा-318(4), 316(2), 76, 115, 351 (2) बी०एन०एस०
10- मु०अ॰स॰-70/2025 धारा-115 (2),352,351 (2) बी॰ऐन॰एस॰,
11-मु0अ0सं0-0002/2019 धारा 135 भारतीय विद्युत अधिनियम थाना एंटी पवार थेफ्ट एवं इसके अलावा भी अन्य थानों में मुकदमे दर्ज हैं। इन हालात में उपरोक्त सुशील की थाना जनकपुरी से हिस्ट्रीशीट खुलवायी जाकर उचित व नियमानुसार कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button