#SvasJsNewsअपराधउत्तर प्रदेशक्राइमदेशपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़सहारनपुर

गौ रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध मीट की गाड़ी को पकड़ा, जांच में भैंस का मीट होने पर गाड़ी छोडी…

गौ रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध मीट की गाड़ी को पकड़ा, जांच में भैंस का मीट होने पर गाड़ी छोडी…

विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी

सहारनपुर बिहारीगढ़ आज कौन रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने मीट से लदी गाड़ी को पकड़ा। और थाने ले आए। कार्यवाहक थानाध्यक्ष थाना बिहारीगढ़ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आज दिनांक 13 दिसंबर को समय करीब 11:15 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि गौरक्षा दल के सोना पण्डित व उसके अन्य साथियों द्वारा ग्राम कुरडीखेड़ा में एक पिकअप गाड़ी को रोक लिया। जिसमें 4 कुन्तल के लगभग मीट लदा था। इस सूचना पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष थाना बिहारीगढ़ सुरेन्द्र सिंह मय पुलिस बल के साथ ग्राम कुरड़ीखेड़ा पहुॅचे और मौके पर जाकर क्षेत्राधिकारी बेहट के निर्देशन में जांच के लिए थाने ले आए एवं जांच पड़ताल की गई तो उक्त गाड़ी का चालक साबिर पुत्र वहीद गाड़ी से फूड्स कम्पनी हरौडा थाना क्षेत्र गागलहेड़ी से 480 किलोग्राम मीट लाइसेंस धारक मुर्सलीन पुत्र यासीन खरीदकर लेकर आया। जिसमें से 30 किलोग्राम मीट लाइसेंस धारक की दुकान मोहल्ला कस्साबान बेहट पर उतारकर शेष बचे 450 किलोग्राम मीट को ग्राम कुरड़ीखेड़ा में नईम अहमद पुत्र वहीद के घर पर उसके दो बच्चों का दिनांक 14 दिसंबर को अकीके के कार्यक्रम में दावत के लिए लेकर आया था। जिसको गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा यह समझकर की गौमांश है रोक लिया। मौके पर पशु चिकित्सक अमित कुमार पशु चिकित्सालय को बुलाकर मीट का परीक्षण कराया गया। जिनके परीक्षण के उपरान्त बताया गया कि उक्त मीट बुफैलो (भैंस/भैंसा) का है। परिणामस्वरूप गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं को चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया। जिससे गौरक्षा दल के सभी कार्यकर्ता संतुष्ट हो गए और चले गए। जांच पड़ताल के उपरांत पिकअप गाड़ी उपरोक्त को मय मीट के सुपुर्द कर हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button