मंदिर की छत से सोलर प्लेट चोरी करने वाले को चोर को पुलिस ने किया 24 घंटे अंदर किया गिरफ्तार

मंदिर की छत से सोलर प्लेट चोरी करने वाले को चोर को पुलिस ने किया 24 घंटे अंदर किया गिरफ्तार
अपराधियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जायेगा सतपाल सिँह भाटी
विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी
सहारनपुर बेहट कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव मीरगपुर पांजूवाला मंदिर की छत से सोलर प्लेट चोरी करने वाले एक चोर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार भागने पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह भाटी ने बताया कि रामवीर पुत्र मुख्तारा निवासी ग्राम भागूवाला ने शुक्रवार को लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि मीरगपुर पांजूवाला मे स्थित काली मंदिर की छत से अज्ञात चोरो ने दो सोलर प्लेट चोरी कर ली है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर अलग-अलग टीम में बनाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी और 24 घंटे के अंदर पुलिस ने फोनी पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम मीरगपुर पांजूवाला थाना बेहट को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्ज़े से चोरी की गयी सोलर प्लेट भी बरामद कर ली है।पुलिस उसके फरार तीन साथी राहुल पुत्र शोमा, छोटा पुत्र नाथी, सागर निवासी ग्राम मीरगपुर पांजूवाला की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। इंस्पेक्टर सतपाल सिंह भाटी ने बताया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त-से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर सतपाल सिंह भाटी एसआई अरविन्द तोमर हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार कांस्टेबल संदीप कुमार उमंग राठी आदी शामिल रहे।



