सेहरामऊ उत्तरी में सड़क हादसे से घायल बुजुर्ग की मौत, तीन हफ्ते बाद दर्ज हुआ मुकदमा – SvasJsNews
रिपोर्ट - विकास सिंह

सेहरामऊ उत्तरी में सड़क हादसे से घायल बुजुर्ग की मौत, तीन हफ्ते बाद दर्ज हुआ मुकदमा – SvasJsNews
पीलीभीत – सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए एक बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के करीब तीन सप्ताह बाद मृतक के पुत्र की तहरीर पर आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कुरैया खुर्द कला निवासी सोहन लाल अपने पुत्र विशन स्वरूप शर्मा के साथ 13 नवंबर 2025 की सुबह मोटरसाइकिल (UP-26-AC-2267) से खेत की ओर जा रहे थे। सुबह लगभग 8 बजे मुरादपुर और सुल्तानपुर के बीच नहर के पास सामने से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल (UP-26-AS-7978) गलत दिशा से आती दिखाई दी। विशन स्वरूप ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक को सड़क किनारे रोककर टक्कर से बचने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में सोहन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि विशन स्वरूप को भी चोटें आईं। मौके पर मौजूद ग्रामीण—जितेंद्र शर्मा और संजय वर्मा—ने तत्काल मदद करते हुए एम्बुलेंस बुलवाई। प्राथमिक उपचार के लिए सोहन लाल को पूरनपुर स्थित सूर्य अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें सरकारी अस्पताल, फिर पीलीभीत जिला अस्पताल और बाद में बरेली के ओमेगा व रोहिलखंड अस्पताल रेफर कर दिया गया। लगातार प्रयासों के बावजूद 17 नवंबर 2025 को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
विशन स्वरूप शर्मा ने बताया कि पिता के अंतिम संस्कार और आवश्यक सामाजिक रीति-रिवाज पूरे करने के बाद उन्होंने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर में उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्घटना केवल चालक की लापरवाही के कारण हुई, जिससे उनके पिता की जान गई। पुलिस अब पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।



