सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में उमड़ी मातृशक्ति, महिला सशक्तिकरण पर जोर।
रिपोर्ट-गंगेश्वर नाथ दीक्षित, पीलीभीत

सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में उमड़ी मातृशक्ति, महिला सशक्तिकरण पर जोर।
SvasJsNews विशेष रिपोर्ट
पीलीभीत – पूरनपुर विकासखंड क्षेत्र में अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित ‘सप्त शक्ति संगम/मातृ सम्मेलन’ महुआ गुंदे में बहन-बेटियों की अद्भुत भागीदारी के साथ भव्य रूप से संपन्न हुआ। महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सीमा पाण्डेय ने की, जिन्होंने समाज में महिला शक्ति की बढ़ती भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि “शिक्षित और जागरूक मातृशक्ति ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखती है।”

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती सूर्यबाला शर्मा, प्रवक्ता ने महिलाओं की सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारियों पर विस्तार से अपनी बातें रखीं। उन्होंने माताओं से आह्वान किया कि बच्चों में संस्कार, शिक्षा और सुरक्षा की भावना घर से ही विकसित की जाए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस से महिला आरक्षी श्रीमती सपना शर्मा, साथ ही भारती पुलिस दल की प्रतिनिधि के रूप में उप निरीक्षक दिलीप सिंह एवं आरक्षी मनोज यादव शामिल हुए। पुलिस टीम की उपस्थिति ने महिलाओं की सुरक्षा, कानून सहायता और जागरूकता पर विशेष संदेश दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्या भारती के जिला निरीक्षक महेंद्र पाल का दिशा-निर्देशन और विद्यासागर सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर महुआ गुंदे के प्रधानाचार्य नरेश कुमार त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा। जोगराजपुर, मुरादपुर, कुरैया खुर्द-कला सहित कई विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं आचार्यों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

महिला सशक्तिकरण आधारित इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति ने पहुंचकर कार्यक्रम को शानदार सफलता प्रदान की। मंच से महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वावलंबन और सामाजिक योगदान जैसे अहम मुद्दों पर जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक मंडल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव तभी संभव है, जब मातृशक्ति संगठित, जागरूक और शिक्षित हो। यह कार्यक्रम महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।






