मिर्जापुर में ब्लेड से हमला कर फरार आरोपी अब्दुल की लाश गंगा में मिली, शहर में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई

मिर्जापुर में ब्लेड से हमला कर फरार आरोपी अब्दुल की लाश गंगा में मिली, शहर में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई
मिर्जापुर – जिले में चार दिनों से लापता चल रहा अब्दुल, जिस पर एक लड़की पर ब्लेड से हमला करने और उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप था, सोमवार को मृत अवस्था में मिला। सुबह गंगा नदी किनारे स्थानीय मछुआरों ने एक शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहचान की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुष्टि की कि शव फरार चल रहे आरोपी अब्दुल का ही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना के दिन अब्दुल घर से फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। लड़की पर हमले और कथित धर्मांतरण दबाव के मामले में इसके पहले उसके परिवार के 9 सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस को आशंका थी कि अब्दुल किसी दूसरे जिले में छिपा हुआ है, मगर गंगा में शव मिलने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के कारणों पर ज्यादा स्पष्टता मिलेगी। फिलहाल प्रारंभिक जांच में किसी बड़ी चोट के सबूत पुलिस को नहीं मिले हैं, लेकिन पानी में बहकर आए शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही।
शहर में तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और दंगारोधी दस्ते तैनात कर दिए गए हैं। बाजारों और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जबकि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और शांति व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।



