#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशचोरी/लूटपीलीभीतपुलिस विभाग

पानी वाले मोटर पर चोरों ने किया हाथ साफ, दीवार काटकर उठाया पूरा सामान

रिपोर्ट-राहुल भारती

पानी वाले मोटर पर चोरों ने किया हाथ साफ, दीवार काटकर उठाया पूरा सामान

रिपोर्ट-राहुल भारत

#पीलीभीत – लंबे समय से चौकी अपनी कार्यशैली एवं अवैध खनन पर रोक लगाने में नाकाम साबित है जिसके लिए वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। ताज़ा मामला थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सोंधा का है, जहाँ बीती रात अंधेरे और सर्दी का फायदा उठाकर चोरों ने एक साहसिक चोरी को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित पवन शर्मा पुत्र रामशरण शर्मा के खेत पर लगा पानी वाला मोटर चोरों ने दीवार काटकर उड़ा लिया। सुबह जब किसान खेत पर पहुँचा तो मोटर गायब थी और दीवार टूटी हुई मिली।इस घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सोंधा गांव ग्राम पंचायत सुल्तानपुर चौकी के अंतर्गत आता है, जो पिछले कई महीनों से अवैध खनन को लेकर लगातार सुर्खियों में रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं का आतंक तो पहले से था, अब चोरों ने भी यह साबित कर दिया है कि उन्हें सुल्तानपुर चौकी का कोई भय नहीं रहा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक गुनहगारों में डर पैदा नहीं होगा।

ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि चौकी में रेट खनन व मिट्टी खनन जैसी शिकायतें आम सुनने को मिलती हैं, जिससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ता है। ऐसी स्थिति में ईमानदार और मेहनत करने वाले किसान लगातार निशाना बन रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस चोरी की वारदात की निष्पक्ष जांच की जाए, चौकी क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

Related Articles

Back to top button