#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शाहजहांपुर

एडीएम की बड़ी कार्रवाई: धान खरीद में भारी फर्जीवाड़ा उजागर, दो लेखपाल निलंबित

नवनीत दिक्षित, शाहजहांपुर

एडीएम की बड़ी कार्रवाई: धान खरीद में भारी फर्जीवाड़ा उजागर, दो लेखपाल निलंबित

SvasJsNews विशेष रिपोर्ट — शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जिले में धान खरीद को लेकर लंबे समय से उठ रहे सवाल आखिर सच साबित हुए हैं। एडीएम प्रशासन रजनीश मिश्रा की सख्त जांच में तिलहर और पुवायां क्षेत्र के कई धान खरीद केंद्रों पर व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ है। जांच के दौरान यह सामने आया कि धान खरीद के नाम पर कागज़ों में बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी की जा रही थी, जिससे सरकारी खरीद प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे थे।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि तिलहर मंडी के धान खरीद केंद्रों पर ‘गुप्ता’ उपनाम वाले कई किसानों के नाम पर असामान्य रूप से भारी मात्रा में धान खरीदा दिखाया गया। गहराई से जांच करने पर यह भी सामने आया कि जो फर्जी किसान पकड़ा गया है, उसका उपनाम भी गुप्ता ही है। इससे यह आशंका और गहरी हो गई है कि एक संगठित नेटवर्क लंबे समय से फर्जी पहचान और कागज़ी दस्तावेजों के सहारे धान बेचने का खेल चला रहा था।

जांच रिपोर्ट सामने आते ही एडीएम ने तुरंत प्रभाव से दो लेखपालों को निलंबित कर दिया। दोनों पर फर्जी सत्यापन, गलत प्रविष्टियों और खरीद प्रक्रिया में लापरवाही के गंभीर आरोप हैं। एडीएम रजनीश मिश्रा ने इस पूरे प्रकरण में FIR दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए हैं, ताकि मामले की कानूनी कार्रवाई बिना देरी के आगे बढ़ सके।

जांच टीम का मानना है कि यदि ‘गुप्ता’ उपनाम से जुड़ी सभी एंट्रियों को खंगाला जाए तो और भी बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है। प्रशासन अब खरीद, सत्यापन, भुगतान और परिवहन से जुड़े सभी रिकॉर्ड की विस्तृत जांच की तैयारी कर चुका है।

एडीएम ने स्पष्ट कहा है— “धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। शासन की मंशा के अनुसार खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू रखने के लिए कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”

कार्रवाई के बाद जिले के धान खरीद केंद्रों पर हड़कंप मचा हुआ है, और कई अन्य प्रविष्टियों पर भी संदेह गहराने लगा है। प्रशासन की यह सख्ती आने वाले दिनों में और बड़े खुलासों का संकेत दे रही है।

Related Articles

Back to top button