#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़शाहजहांपुर

तीन दोस्तों की एक साथ जली चिताएँ, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

रिपोर्ट-नवनीत दीक्षित, जनपद शाहजहांपुर

तीन दोस्तों की एक साथ जली चिताएँ, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

SvasJsNews विशेष रिपोर्ट — जलालाबाद, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर। जलालाबाद कस्बे ने सोमवार को वह दर्द देखा जिसे कहना भी आसान नहीं। यमुना एक्सप्रेस–वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों—सौरभ वर्मा, निकुंज गुप्ता और राजन गुप्ता—की बॉडी जब जलालाबाद पहुंचीं तो पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई। हर तरफ मातम था और हर आंख नम। लोगों ने ऐसी हृदयविदारक विदाई वर्षों बाद देखी।


सबसे भावुक क्षण तब आया जब तीनों दोस्तों की अर्थियां एक साथ उठीं। श्मशान घाट पर एक ही पंक्ति में उनकी चिताएँ सजाई गईं, और परिजनों ने भारी मन से उन्हें एक साथ अग्नि दी। पूरा माहौल सन्नाटे में डूब गया। हवा में सिर्फ परिवारों के क्रंदन की आवाजें और दुख की लहर फैल रही थी।

दुर्घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार तीनों युवक किसी निजी काम से आगरा की ओर जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेस–वे पर अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और देखते ही देखते पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की खबर सोमवार सुबह जैसे ही जलालाबाद पहुंची, पूरा कस्बा शोक में डूब गया। परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों युवक अपने शिष्ट व्यवहार और मिलनसार स्वभाव के लिए पहचाने जाते थे। स्थानीय लोगों ने इनके निधन को पूरे कस्बे की अपूरणीय क्षति बताया है।

शोकसभा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े और परिजनों को सांत्वना दी। हर कोई यही कह रहा था कि जलालाबाद ने एक ही दिन में अपने तीन होनहार बेटों को खो दिया। यह दर्द लंबे समय तक कस्बे को भीतर तक झकझोरता रहेगा।

इस त्रासदी ने न सिर्फ तीन परिवारों की दुनिया उजाड़ दी, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे सदमे में डाल दिया है।

Related Articles

Back to top button