#SvasJsNewsपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़शाहजहांपुर

खुटार पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा..

नवनीत दिक्षित-शाहजहांपुर

खुटार पुलिस ने कच्ची शराब के साथ दो लोगों को पकड़ा..

SvasJsNews विशेष रिपोर्ट — खुटार, शाहजहांपुर

शाहजहांपुर जनपद के खुटार क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, खुटार पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत टीमों ने कई गांवों में दबिश दी, जिसमें खुटार-पूरनपुर रोड पर स्थित मोहनपुर मोड़ के पास सबसे बड़ी कार्रवाई की गई।

दबिश के दौरान पुलिस ने गांव कोल्हूगाढ़ा निवासी विष्णु और ओमकार को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, जिसे वे अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे। बरामद की गई शराब को मौके पर ही कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद पुलिस और आबकारी विभाग की टीम आरोपियों को थाने लेकर पहुंची, जहां पूछताछ के दौरान उनके अवैध कारोबार से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी लंबे समय से इस धंधे में शामिल हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि उनके मोबाइल रिकॉर्ड और स्थानीय जानकारी से की जाएगी।

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि बरामद की गई शराब की मात्रा और आरोपियों की भूमिका के आधार पर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, और ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता को लेकर लोगों में विश्वास बढ़ा है और अवैध कार्यों में लिप्त लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button