थाना मण्डी पुलिस के हाथ लगी मेहत्पूर्ण सफलता एक करोड़ 10 लाख के टेलीकॉम उपकरण चोरी का तत्काल खुलासा

थाना मण्डी पुलिस के हाथ लगी मेहत्पूर्ण सफलता एक करोड़ 10 लाख के टेलीकॉम उपकरण चोरी का तत्काल खुलासा
सहारनपुर से 03 शातिर चोर गिरफ्तार….
विशेष रिपोर्ट – मो कलीम अंसारी
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत, थाना मण्डी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने विभिन्न मोबाइल टावरों से करोड़ों रुपये के टेलीकॉम उपकरण चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने इन शातिर चोरों के कब्ज़े से विभिन्न मोबाइल टावरों से चोरी किए गए, जिसमें पुराना कलसिया रोड स्थित BSNL टॉवर भी शामिल है, लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए टेलीकॉम उपकरण बरामद किए हैं। बरामदगी में महंगे RRH, RRU, BBU यूनिट्स, राउटर, और केबल शामिल हैं।
टेक्नीशियन राकेश शर्मा द्वारा BSNL टॉवर से चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद, गठित टीम ने बेगम मस्जिद कब्रिस्तान के पास देर रात चेकिंग के दौरान तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल किए गए एक वाहन को भी ज़ब्त किया है। पुलिस अब इनके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।



