#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशधर्मधर्मांतरणपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़राज्यशाहजहांपुर

हिंदू किशोरी का धर्मांतरण कराने वालों पर लगे रासुका और गैंगस्टर एक्ट की मांग, संगठन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

हिंदू किशोरी का धर्मांतरण कराने वालों पर लगे रासुका और गैंगस्टर एक्ट की मांग, संगठन ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

SvasJsNews – विशेष रिपोर्ट

शाहजहांपुर। जिले में एक हिंदू नाबालिग किशोरी का जबरन धर्मांतरण कराकर गैर समुदाय के युवक से निकाह कराए जाने के मामले ने गंभीर तूल पकड़ लिया है। मामले के खुलासा होने के बाद हिंदू युवा संगठन उत्तर प्रदेश (अ) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी से मिले और कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर विस्तृत ज्ञापन सौंपा। संगठन ने इस घटना को न सिर्फ सामाजिक ताने-बाने पर हमला बताया, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए इसे “पूर्व नियोजित षड्यंत्र” करार दिया।

प्रदेश संरक्षक राजेश अवस्थी एडवोकेट तथा प्रदेश अध्यक्ष अवनीश मिश्र के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के शहबाजनगर रोड स्थित जनता मैरिज लान में नाबालिग किशोरी को छल, दबाव और बहकावे में लाकर निकाह कराया गया। संगठन ने आरोप लगाया कि निकाह में मौजूद बाराती, मैरिज लान मालिक, युवक के परिजन तथा सभी शामिल लोगों ने सोची-समझी रणनीति के तहत इस निकाह को अंजाम दिया, जो सीधे-सीधे गैरकानूनी कृत्य की श्रेणी में आता है।

संगठन ने मांग की कि—

सभी आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) लगाया जाए।

निकाह स्थल रहे जनता मैरिज लान को तत्काल सील किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को बढ़ावा न मिले।

निकाह कराने वाले मौलवी की भूमिका की जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

किशोरी की मां की संलिप्तता की भी जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित हो।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह मामला केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा, बेटियों की अस्मिता और कानून के सम्मान से सीधे जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकरण में कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो समाज में गलत संदेश जाएगा और ऐसी घटनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि नाबालिग से जुड़े मामलों में पुलिस अत्यधिक संवेदनशीलता और कड़ाई दोनों के साथ कार्रवाई करती है।

ज्ञापन सौंपते समय अभिनव कुमार, शेरू सिंह, किनसुक शुक्ला सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन ने जल्द कार्रवाई न होने पर जिले स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी भी दी।

Related Articles

Back to top button