उत्तर प्रदेशपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यलखनऊ

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने जताया मुख्यमंत्री और प्रदेश की जनता के प्रति आभार

उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने जताया मुख्यमंत्री और प्रदेश की जनता के प्रति आभार


SvasJsNews | लखनऊ

उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने अपने कार्यकाल के समापन के बाद एक भावुक और गरिमामयी वक्तव्य जारी किया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इतने विशाल और चुनौतीपूर्ण राज्य के पुलिस प्रमुख का दायित्व सौंपा जाना उनके जीवन का गौरव रहा।

प्रशांत कुमार ने कहा, “मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। मैंने अपनी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ इस उत्तरदायित्व को निभाने का प्रयास किया।”

पूर्व डीजीपी ने प्रदेश की जनता के प्रति भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग और विश्वास के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाता। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उन्हें जो समर्थन मिला, वह उनके लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

प्रशांत कुमार के नेतृत्व में प्रदेश की पुलिस ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां दर्ज कीं, जिनमें संगठित अपराधों पर नकेल कसना, महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देना और अपराध नियंत्रण के लिए तकनीक का समुचित उपयोग प्रमुख रहा।

प्रदेशवासियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा भी उन्हें एक सख्त लेकिन संवेदनशील अधिकारी के रूप में याद किया जा रहा है।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button