#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशदेश विदेशपत्रकारितापुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़ब्लैकमेलिंगभ्रष्टाचारमुरादाबादरिश्वतखोरी

यूपी में फर्जी पत्रकार गिरफ़्तार, ब्लैकमेलिंग गैंग पर बड़ी कार्रवाई।

फर्जी पत्रकारों से रहें सावधान-ब्यूरो

यूपी में फर्जी पत्रकार गिरफ़्तार, ब्लैकमेलिंग गैंग पर बड़ी कार्रवाई।

SvasJsNews विशेष रिपोर्ट

मुरादाबाद से बड़ी खबर—कटघर थाना पुलिस ने दो तथाकथित यूट्यूबर–पत्रकारों को ब्लैकमेलिंग और रंगदारी वसूली के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आलम अंसारी और बाबू केसर के रूप में हुई है, दोनों ही शहर के करवला इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।


सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी पहले भी वीडियो बनाकर आम नागरिकों, छोटे कारोबारियों और स्थानीय लोगों को डराते-धमकाते थे। इनकी हरकतों से परेशान होकर एक अन्य यूट्यूबर ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों फर्जी पत्रकारों का पुराना आपराधिक इतिहास भी पाया गया है। आरोप है कि ये लोग अपने कैमरे और आईडी कार्ड का दुरुपयोग कर लोगों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करते थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुरादाबाद में खुद को पत्रकार बताकर थाने, कचहरी और सरकारी दफ्तरों में घूमने वाले ऐसे फर्जी पत्रकारों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनकी गतिविधियाँ असली और ईमानदार पत्रकारिता की छवि को बदनाम कर रही हैं। इनके कारण सच्चे, पढ़े-लिखे और समर्पित पत्रकार समाज में संदेह और अविश्वास का सामना करते हैं।

SvasJsNews की अपील है कि आम जनता किसी भी तथाकथित पत्रकार से सावधान रहे और किसी भी अवैध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस ने कहा है कि ऐसे फर्जी पत्रकारों पर कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button