#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदुखद समाचारदेशपीलीभीतब्रेकिंग न्यूज़

ब्लॉक प्रमुख की स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, ग्रामीण की मौके पर मौत

ब्लॉक प्रमुख की स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, ग्रामीण की मौके पर मौत

पीलीभीत। प्रसादपुर गौशाला के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ब्लॉक प्रमुख लिखी हुई स्कॉर्पियो ने एक स्कूटी को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, रम्पुरा फकीरे गांव निवासी श्री कृष्ण सोमवार को अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह प्रसादपुर गौशाला के नज़दीक पहुंचे, तभी सामने से आ रही ‘ब्लॉक प्रमुख’ लिखी स्कॉर्पियो ने उनकी स्कूटी को तेज़ रफ्तार में टक्कर मार दी।
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि श्री कृष्ण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उनकी स्कूटी काफी दूरी पर जा गिरी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने हादसे की निष्पक्ष जांच कर दोषी ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दर्दनाक हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

रिपोर्ट — अखिलेश कुमार, पीलीभीत

Related Articles

Back to top button