उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

BJP नेता की कंपनी ने 100 करोड़ की चपत लगाई, 15 हजार निवेशक ठगे गए

BJP नेता की कंपनी ने 100 करोड़ की चपत लगाई, 15 हजार निवेशक ठगे गए

SvasJsNews | बदायूं–बरेली

उत्तर प्रदेश के बदायूं और बरेली जिलों में अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड नाम की कंपनी ने करीब 100 करोड़ रुपए का घोटाला कर हजारों निवेशकों को ठग लिया है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी BJP नेता सूर्यकांत मौर्य से जुड़ी हुई है और पिछले 30 वर्षों से फिक्स डिपॉजिट (FD) और रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजनाओं में “बैंक से ज़्यादा मुनाफा” का लालच देकर लोगों से पैसे जमा करवा रही थी।

कंपनी के अधिकांश निवेशकों की मैच्योरिटी एक साल पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन जब निवेशक पैसे मांगने पहुंचे तो कंपनी के सभी ऑफिस खाली मिले — न कर्मचारी थे, न दस्तावेज़ और न ही फर्नीचर। यह देखकर लोगों के होश उड़ गए।

दो जिलों की पुलिस बना रही बहाना

निवेशकों ने जब पुलिस से संपर्क किया तो बरेली और बदायूं की पुलिस एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने लगी। एक तरफ निवेशक दर-दर भटक रहे हैं, वहीं पुलिस इसे “दूसरे जिले का मामला” बताकर कार्रवाई से बच रही है।

कंपनी ने कैसे दिया झांसा?

अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड ने गांवों, कस्बों और शहरों में एजेंटों की फौज खड़ी कर रखी थी, जो FD/RD पर बैंक से ज्यादा ब्याज देने का दावा करते थे। बुज़ुर्ग, महिलाएं, नौकरीपेशा और किसान—हर वर्ग के लोगों ने भरोसा कर अपना पैसा निवेश कर दिया।

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

सभी बड़े अधिकारी और डायरेक्टर्स मौके से फरार हैं, और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। निवेशक अब सरकार और शासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।


👉 SvasJsNews लगातार इस घोटाले पर नज़र बनाए हुए है। अगर आप भी इस कंपनी से जुड़े हैं या आपकी जमा पूंजी फंसी है, तो हमें जरूर बताएं। हम आपकी आवाज़ प्रशासन तक पहुंचाएंगे।


SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button