उत्तर प्रदेशक्राइमदुर्घटनापीलीभीतपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़

सिविल बार एसोसिएशन में अधिवक्ता पर कातिलाना हमला, कानूनी गलियारों में मचा हड़कंप!

सिविल बार एसोसिएशन में अधिवक्ता पर कातिलाना हमला, कानूनी गलियारों में मचा हड़कंप!

#पीलीभीत।
जिला मुख्यालय स्थित सिविल बार एसोसिएशन परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अधिवक्ता ओमपाल वर्मा पर अचानक कातिलाना हमला कर दिया गया। हमले की घटना इतनी गंभीर थी कि मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं में भगदड़ मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने अधिवक्ता ओमपाल वर्मा को निशाना बनाते हुए पहले उन्हें घेरा, फिर अचानक उन पर हमला बोल दिया। घटना के बाद मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं ने घायल ओमपाल वर्मा को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस घटना से कानूनी समुदाय में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने इसे न केवल व्यक्तिगत हमला बल्कि अधिवक्ता सुरक्षा पर सीधा हमला करार दिया है।
सिविल बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम किए जाएं।
वकीलों ने चेतावनी दी है कि अगर हमलावरों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो वे न्यायालय परिसर में कार्य बहिष्कार करेंगे।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button