भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का सम्मान समारोह सम्पन्न |


भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का सम्मान समारोह सम्पन्न |
रायबरेली, 12 अक्टूबर, 2025!
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा रायबरेली द्वारा स्थानीय गणेश होटल मालिकमऊ रोड रायबरेली में समाज के व्यक्तियों प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू एवं प्रभात साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती सरला साहू नगर पंचायत अध्यक्ष महाराजगंज, मनोज मुसाफिर संपादक नेशनल आवाज द्वारा दीप प्रज्वलन एवं शंखनाद द्वारा प्रारंभ किया गया समाज के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा स्तुति गान एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। आयोजन का मुख्य उद्देश्य मेधावी बच्चों का प्रोत्साहन, शासकीय सेवा में चयनित व्यक्तियों का सम्मान तथा सामाजिक शैक्षिक, राजनैतिक एवं वैवाहिक विषयों पर चर्चा थी। मुख्य अतिथि रमाशंकर साहू ने गांव से लेकर प्रदेश स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे तब तक हमारा विकास संभव नहीं है उन्होंने समाज के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की तथा राजनीतिक क्षेत्र में आगे आने के लिए समाज का आवाहन किया। श्री साहू ने अपने वंकतव्य में कहा कि बगैर राजनीति के समाज का विकास संभव नहीं है तथा आने वाले पंचायत चुनाव में समाज के लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। वरिष्ठ समाजसेवी प्रभात साहू महाराजगंज ने कहा गरीबों की सेवा करना मेरी प्रथम प्राथमिकता है तथा स्वदेशी सामान अपनाने की बात पर बल दिया तथा पंचायत चुनाव में समाज के लोगों से अधिक से अधिक प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने साहू वैश्य समाज के लोगों को संगठित रहने पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में बढ़कर हिस्सा लेने से समाज लाभान्वित होगा। वैश्य समाज के लोगों को शिक्षित होने पर बल दिया। व्यापारी नेता पंकज मुरारका नेे साहू वैश्य समाज के लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोई भी समाज का कोई भी पीड़ित व्यक्ति यदि उनके पास आता है तो हरसम्भव मदद करने हेतु वचनबद्ध हूॅं। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं साहू समाज प्रतापगढ़ के जिलाध्यक्ष बजरंग प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बगैर संगठित हुए हम सबका विकास संभव नहीं है। श्री गुप्ता ने नारी शिक्षा पर प्रकाश डाला। सुनील साहू सलवन ने बताया कि हमारे विद्यालय में बेटियों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है और वह समाज के भलाई के लिया हमेशा तैयार रहेंगे तथा समाज के किसी भी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं किसी भी कीमत पर होने देंगे। प्रख्यात चिकित्सक डा0 एस0के0 साहू लखनऊ ने समाज के व्यक्तियों के लिए निःशुल्क उपचार एवं सहायता की बात कही है तथा प्रदेश के समाज के लोगों को निःशुल्क एंबुलेंस उपलब्ध कराने की बात कही। समाज के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि समाज का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा वह समाज हित में हमेशा आगे रहेंगे और पंचायत चुनाव में समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज के लोग इसके लिए आगे आए। महिला विंग की जिलाध्यक्ष गिरीश साहू ने बेटियों की शिक्षा एवं अच्छे संस्कार पर प्रकाश डाला और कहा कि अगर एक अच्छा राष्ट्र तैयार करना चाहते हो तो महिलाओं को शिक्षित होना बहुत ही जरूरी है। मनोज मुसाफिर ने कहा वोट की ताकत के आगे ही विभिन्न पार्टियों के लोग नतमस्तक होते हैं तथा अपनी वोट की कीमत को हमें पहचानना होगा और इसके लिए समाज को आगे आना होगा तथा संगठित रहने पर भी प्रकाश डाला । मान्नीय उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज साहू ने समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की शक्ति शोषण से मुक्ति है। उन्होंने समाज के लोगों से निःशुल्क परामर्श एवं मुकदमा निःशुल्क लड़ने की बात कही और समाज के बच्चों को जज वकील बनने की बात कही। एंजल गांधी गायिका ऊंचाहार ने अपने मधुर गीतों से समा बांध दिया, और लोगों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, बच्चों को प्रतीक चिन्ह, फूल मालाओं से स्वागत किया गया और अपेक्षा की गई कि भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आलोक साहू एवं पुली गुप्ता प्रतापगढ़ द्वारा वैवाहिक परिचय हुआ, जिसमें समाज के लोगों को इसका लाभ हुआ। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, जिला महामंत्री हरिशंकर साहू, जिला उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता,जिला कोषअध्यक्ष रमेश साहू,सतीश गुप्ता, बाली कुमार साहू,सुशील साहू, इतरेंद्र साहू, पारस गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, रोहित गुप्ता, बी.डी साहू, दयाशंकर साहू, ुअंकुर गुप्ता, सत्यवती साहू एवं सैकड़ों की संख्या साहू समाज के लोग उपस्थित रहे।

इम्तियाज खान मंडल ब्यूरो चीफ