दहेज लोभियों की नहीं चली चाल, बहू को मौत देने वाले पति-पत्नी और सास-ससुर गिरफ्तार

🔴 SvasJsNews | लखनऊ बड़ी ख़बर 🔴
दहेज लोभियों की नहीं चली चाल, बहू को मौत देने वाले पति-पत्नी और सास-ससुर गिरफ्तार
📍 थाना ठाकुरगंज, लखनऊ
लखनऊ में दिल दहला देने वाला दहेज हत्या कांड अब अपने अंजाम तक पहुंच रहा है। 23 मई को प्रिया दीक्षित ने अपने ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर जान दे दी थी। शादी के बाद से ही दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
मृतका के भाई की तहरीर पर पति शुभम टंडन, सास गीता टंडन और ससुर गिरधर नारायण टंडन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे।
लेकिन अब SHO ठाकुरगंज श्रीकांत राय के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
👁🗨 यह गिरफ्तारी दहेज पीड़ितों को इंसाफ की उम्मीद देती है और समाज को एक सख्त संदेश भी – कि अब जुर्म कर बचना आसान नहीं!
📡 SvasJsNews – सच के साथ, सबसे पहले