पुलिस मुठभेड़ के बाद बड़ा एक्शन: 25 हजार का इनामी बदमाश दानिश घायल, कुल 3 अभियुक्त गिरफ्तार — हथियारों का जखीरा और कार बरामद

पुलिस मुठभेड़ के बाद बड़ा एक्शन: 25 हजार का इनामी बदमाश दानिश घायल, कुल 3 अभियुक्त गिरफ्तार — हथियारों का जखीरा और कार बरामद
सहारनपुर।अपराध नियंत्रण को लेकर Saharanpur Police ने एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। थाना देवबंद पुलिस ने देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ के बाद 25,000 रुपये के इनामी बदमाश समेत कुल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में इनामी अभियुक्त दानिश गोली लगने से घायल हुआ, जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, घायल अभियुक्त दानिश थाना देवबंद में पंजीकृत हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहा था। उस पर गौकशी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित संगीन धाराओं में लगभग दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 03 तमंचे (.315 बोर), 05 जिंदा कारतूस, 04 खोखा (.315 बोर) तथा 01 कार बरामद की है। बरामदगी से यह साफ है कि आरोपी किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे, लेकिन समय रहते पुलिस की कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नियमित चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दानिश घायल हुआ, जबकि उसके दो साथी मौके से दबोच लिए गए। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्काल अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई।
पुलिस का कहना है कि जिले में #CrimeControl, #ZeroToleranceToCrime की नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। किसी भी सूरत में अपराध और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
👉 देवबंद मुठभेड़ से साफ संदेश:
अपराधियों के लिए सहारनपुर में अब कोई जगह नहीं!



