#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली

खेल से तन और मन स्वस्थ रहते हैं, खेल जीवन मे एकता और अखंडता का प्रतीक है : पूजा प्रताप सिंह

खेल से तन और मन स्वस्थ रहते हैं, खेल जीवन मे एकता और अखंडता का प्रतीक है : पूजा प्रताप सिंह

लालगंज, रायबरेली। खेल से तन और मन स्वस्थ रहते हैं, खेल जीवन मे एकता और अखंडता का प्रतीक हैं डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्यतिथि समाज सेविका पूजा प्रताप सिंह नें अपने उद्बोधन मे बच्चों से कहीं। दूसरे दिन की प्रतियोगिता मे प्ले ग्रुप से कक्षा दो के बच्चों की प्रतियोगिता के साथ इंटर क्लब ताइक्वांडो प्रतियोगिता कराई गई ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे जिले के 180 खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया!
पीजी के बच्चों की प्रतियोगिता मे कुर्सी दौड़ मे मोहम्मद अबान प्रथम, मोहम्मद आरिज द्वितीय राबिया बनो तृतीय स्थान पर रहें, कोन दौड़ पीजी बालक वर्ग मे हसनैन प्रथम मोहम्मद अरहान द्वितीय तथा अंश तृतीय रहें बालिका वर्ग मे हुमेरा, अल्वी फातिमा, प्रज्ञा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहें 50 मीटर बालिका दौड़ पीजी मे मे हुमेरा प्रथम जुनैरा द्वितीय आरफा तृतीय रहें तथा बालक वर्ग मे हसनैन प्रथम मोहम्मद आरिज तथा मोहम्मद अबान तृतीय रहें 50 मीटर एलकेजी और यूकेजी बालक मे जीशान प्रथम मोहम्मद हस्सान द्वितीय मोहम्मद आबिस तृतीय रहें। 100 मीटर दौड़ मे अमन प्रथम मोहम्मद जुहैब द्वितीय रेहान तृतीय स्थान पर रहें वही बालिका वर्ग मे अनन्या प्रथम राशिका द्वितीय तथा आयत तृतीय रही। 200 मीटर रेस मे बालक मोहम्मद जीशान प्रथम मोहम्मद जफ़र द्वितीय मोहम्मद दानिश तृतीय रहें बालिका वर्ग मे अदीबा बनो प्रथम अलिसा बनो द्वितीय कैफिया तृतीय रही।
वही ताइक्वांडो की प्रतियोगिता मे नवव्या, तान्या, आराध्या, आराध्या पटेल, अयाना, महिमा, जी सोनाली, अनोखी दिवव्यांसी, आरोही, रेयान शर्मा प्रथम स्थान पर तथा पीहू कुमारी, रक्षिका, आयरा गुप्ता आरुसी महिनूर, सुस्मिता, प्राची पल्लवी नेहा, अवनी, निरंजन द्वितीय तथा वैष्णवी, आयुसी, दीपिका, प्रति, माही यादव तृतीय रही। निर्णायको मे उत्तर प्रदेश पुलिस के एन आई एस कोच सुनील कुमार, डिम्पी तिवारी, मुकेश कुमार, अब्दुल्ला खान, चन्दर, पूनम यादव, सलमान खान, अंशिका यादव जीतेन्द्र प्रजापति, रत्नेश, अकरम नें प्रतियोगिता संपन्न कराई।

Related Articles

Back to top button