सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
रायबरेली 16 दिसंबर 2025
गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर, रायबरेली में “सप्त शक्ति संगम” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती निधि द्विवेदी, मुख्य वक्ता श्रीमती अर्चना सिंह, अध्यक्षा श्रीमती साधना शर्मा एवं समिति सदस्या श्रीमती वंदना बाजपेई की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन दिव्या सिंह द्वारा किया गया, जिसमें उपस्थित मातृशक्ति ने बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विशिष्ट माताओं के सम्मान के अंतर्गत श्रीमती प्रज्ञा सिंह एवं श्रीमती संध्या पाण्डेय को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रंजना साहू ने किया। प्रेरणादायी महिलाओं के संदेश एवं वेशभूषा प्रस्तुति के अंतर्गत आकृति तिवारी ने मीरा बाई, अन्विता सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई, सान्वी सिंह ने भगिनी निवेदिता, अविका सिंह ने अहिल्याबाई होलकर, रुद्रिका सिंह ने भारत माता तथा निहारिका सिंह ने जीजाबाई की भूमिका का प्रभावशाली अभिनय किया। मातृशक्ति को संकल्प श्रीमती वंदना बाजपेई द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित समस्त विद्यालय परिवार की सक्रिय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम नारी शक्ति, संस्कार एवं प्रेरणा का सशक्त उदाहरण बना।



