#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली

दबिश के दौरान 37 लीटर अवैध कच्ची शराब व 260 किलो लहन बरामद, 04 अभियोग पंजीकृत

दबिश के दौरान 37 लीटर अवैध कच्ची शराब व 260 किलो लहन बरामद, 04 अभियोग पंजीकृत

रायबरेली, 15 दिसम्बर 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के आदेशानुसार अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध जारी विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 2 मय हमराह एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 मय हमराह द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी।
टीम द्वारा सदर तहसील के थाना भदोखर अंतर्गत संदिग्ध ग्राम कबुलियन में तथा तहसील डलमऊ में थाना डलमऊ अंतर्गत हजियापुर मजरे तेरुख़ा एवं हिंगामऊ में अवैध शराब बनाने के अड्डों/संदिग्ध घरों में दबिश के दौरान कुल 37 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 260 किलो लहन बरामद करते हुए लहन को मौके पर नष्ट करते हुए 04 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किए गए तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।जिले में अवैध शराब के निर्माण एव बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेंगी।

Related Articles

Back to top button