उत्तर प्रदेशदुखद समाचारपीलीभीतपुलिस विभागब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देर रात्रि दुर्घटना में पीलीभीत पुलिस के जवान सहित दो की दर्दनाक मौत

देर रात्रि दुर्घटना में पीलीभीत पुलिस के जवान सहित दो की दर्दनाक मौत


SvasJsNews | 02 जून 2025 | पीलीभीत

दिनांक 02 जून 2025 की रात्रि लगभग 12:44 बजे थाना सुनगढ़ी, जनपद पीलीभीत को एक हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सुनगढ़ी में तैनात आरक्षी शिवम बालियान (पीएनओ – 172590079), उम्र लगभग 28 वर्ष, अपने साथी बॉबी चौधरी पुत्र नन्हे बाबू चौधरी, निवासी थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत, उम्र लगभग 23 वर्ष, के साथ मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या UP-20 CK 5315) से कहीं जा रहे थे।

गौहनिया चौराहे के पास अज्ञात वाहन से टक्कर होने के कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता का अवसर तक नहीं मिल पाया।

फिलहाल, पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दोनों युवकों की असमय मृत्यु से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है। आरक्षी शिवम की कर्तव्यनिष्ठा को उनके सहयोगी याद कर रहे हैं, वहीं बॉबी चौधरी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

SvasJsNews की ओर से श्रद्धांजलि। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button