#SvasJsNewsउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़रायबरेली

चौहान गुट ने व्यापारियों की बैंकिंग सुविधा हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में की बैठक

चौहान गुट ने व्यापारियों की बैंकिंग सुविधा हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में की बैठक

रायबरेली 08 दिसंबर 2025

ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट व्यापारियों के हित के लिए सदैव अपना योगदान देता रहा है। व्यापारियों की समस्त समस्याओं को लेकर वो आवाज बुलंद करता रहा है। चौहान गुट आज इकलौता ऐसा व्यापार मंडल है जो लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करवाता है। अब तक चौहान गुट ने जनपद रायबरेली में 169 लावारिस शवों का अंतिम संस्कार पूरे रीति रिवाज के साथ करवाने का काम कर चुका है और आगे भी निरंतर करता रहेगा। व्यापारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी चौहान गुट दिलवाने का काम करता है। जिससे छोटा से छोटा व्यापारी भी सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठा सके और अपने कारोबार को आगे बढ़ा सके। इसी को लेकर शहर के राना नगर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बैंक के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में मुख्य अतिथि चौहान गुट के प्रांतीय अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान व उनकी टीम का बैंक मैनेजर ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बैठक में बैंक के लखनऊ डायरेक्टर, ब्रांच मैनेजर, कोषाध्यक्ष, फील्ड ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैंक अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि हमारे यहां सेविंग अकाउंट जीरो और करेंट अकाउंट मात्र दो हजार में ही खुलता है जो अन्य बैंकों के मुकाबले में काफी कम है। ग्राहकों को मिलने वाली बहुत सी जरूरी सेवाएं निःशुल्क दी जाती हैं जिसका अन्य बैंकों में चार्ज लगता है लेकिन हमारे यहां बिल्कुल मुफ्त है। इसके बाद श्री चौहान ने प्रधानमंत्री योजना के तहत मिलने वाली योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की और बैंक में खाता खुलवाने और अन्य मिलने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों द्वारा कहा गया कि व्यापारियों को पहली प्राथमिकता के आधार पर वरीयता दी जाएगी। इसके साथ ही यदि किसी कारणवश कोई व्यापारी बैंक आने में असमर्थ है तो उसको डोर टू डोर सुविधा भी हमारी बैंक द्वारा दी जाएगी। अभी भी बहुत सारे छोटे व्यापारी भाई हैं जो एंड्रॉयड मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते उनके लिए निःशुल्क मिस्ड कॉल की सुविधा दी जाती है जिससे मैसेज द्वारा उनको मिनी स्टेटमेंट भेजा जाता है। एंडॉयड एप भी बैंक द्वारा फ्री है। इस बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह, प्रदेश युवा संगठन मंत्री अमित फौजी, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, जिला उपाध्यक्ष शिवम सोनी, जिला संगठन मंत्री अब्दुल कलाम, नगर अध्यक्ष आशीष कुमार, बालापुर अध्यक्ष भगवानदीन, सदस्य सत्यम सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button