एनएसबीवीएम में मनाया गया अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस

एनएसबीवीएम में मनाया गया अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस
रायबरेली 06 दिसम्बर 2025
न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी बाबा साहेब को श्रद्धासुमन समर्पित करते हुए नमन किया। प्रधानाचार्य ने अंबेडकर जी को एक समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री और कुशल राजनीतिज्ञ बताते हुए कहा कि संविधान के निर्माण में उनकी प्रमुख भूमिका रही। बाबा साहेब ने दलित वर्ग के उत्थान के लिए भरपूर कोशिश की। उनका जीवन संघर्ष, शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता की स्थापना के लिए किया गया योगदान इतिहास में सदैव स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रति अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहेब का कहना
था कि जीवन लम्बा होने के बजाए महान होना चाहिए। सभी को शिक्षित और संगठित रहकर संघर्शरत रहना चाहिए। श्रेष्ठ शिक्षा वही है जो न केवल मनुष्य को साक्षर करे अपितु उसका मानसिक विकास कर उसके आत्माभिमान व विवेक को भी जाग्रत करे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इम्तियाज खान मंडल ब्यूरो चीफ



