महिला थाना पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक

महिला थाना पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को किया जागरूक
विशेष रिपोर्ट -मो कलीम अंसारी
सहारनपुर आज दिनांक 05/12/2025 को थाना महिला थाना जनपद सहारनपुर में एंटी रोमियो टीम एवं मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला उपनिरीक्षक कुमुद रानी, उ0नि0 सुनील कुमार, महिला हेड कांस्टेबल 706 सुंदरी व म0हो0गा0 पूनम, म0हो0गा0 ममता के द्वारा हक़ीक़त नगर चौक, रामलीला मैदान, सदर तिराहा, खलासी लाइन, देहरादून चौक, चौधरी चरण सिंह चौक एसएएम इंटर कॉलेज, गुरुद्वारा रोड, कुतुबशेर चौक, दर्पण तिराहा, शारदा नगर, कोर्ट रोड, खुर्जा मिल, पटेल नगर, कल्पना तिराहा, लकड़ी का पुल, चंद्र नगर, कलेक्ट्रेट तिराहा, भगत सिंह रोड, नेहरू मार्केट, सुपर बाजार, प्रताप मार्केट, किशनपुरा, साकेत कॉलोनी, नवाबगंज, शहीद गंज, नकाशा बाजार, मटिया महल, पुरानी मंडी, आलमपुर, सखर नगर, अंबाला रोड, बीजोपुरी, रामनगर, घंटाघर, शिवपुरी, पूल जोगियान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि व्यस्त स्थानों पर जाकर अभियान मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं एवं लड़कियों को डिजिटल अरेस्टिंग व सशक्तिकरण एवं सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं और बच्चों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे मे बताया एवं उनके अधिकारों, सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरुक किया गया एवं स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच के बारे में बताया गया एवं साईबर फ्राड एवं साईबर क्राईम के बारे में भी जागरुक किया गया, सरकार द्वारा जारी की गयी हेल्पलाईन नंबर 1930, 1090, 1098, 112, 102, 108, 181 एवं साइबर अपराध आदि के बारे मे जानकारी दी गयी व पंपलेट वितरित किए गए।



