#SvasJsNewsबिजनौरब्रेकिंग न्यूज़

सभासद शारिक हाशमी ने की  बूथ को नज़दीक लाने की मांग।

सभासद शारिक हाशमी

मौo अरशद चांदपुर वार्ड नंबर 21 के सभासद अनवार उल हक़ उर्फ( शारिक हाश्मी) ने मोहल्ला कटकूई  भाग संख्या 173 व 174  बूथ की दूरी कम करने के संबंध में सहा0 निर्वाचन अधिकारी/ चांदपुर उप ज़िलाधिकारी से बूथ की दूरी कमकरने की मांग की हे!बीते लंबे समय से मोहल्ला कटकूई के रेहने वाले लोगों को अपना वोट डालने के लिये एमO एम0 इंटर कॉलेज ( चांदपुर) मे जाना पड़ता हे, जो की मोहल्ला कटकुई से काफ़ी दूरी पर  स्थित है, जहाँ वोट डालने जाने मे वृद्धो  व महिलाओं को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, दरअसल वोट डालने में लंबी लाइन लगानी पड़ती है और उस दिन ई-रिक्शा जैसी सवारियां भी बंद कर दी जाती हैं  जिसके कारण बूढ़ों व महिलाओं का वहां पहुंचना बहुत मुश्किल हो जाता है,
इसीलिए वार्ड नंबर 21 के सभासद अनवर उल हक़ उर्फ( शारिक़  हाशमी) ने पत्र लिख सहा0 निर्वाचन अधिकारी / चांदपुर उप ज़िलाधिकारी को मोहल्ला कटकूई के लोगों की समस्या से अवगत कराते हुऐ उनकी समस्या के समाधान की अपील की हे,
हाल ही में चल रहे SIR मे भी सभासद अनवर उल हक़ उर्फ शारिक हाश्मी ने कानपुर नगर की जनता की खूब सहायता की घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया,
यह कोई पहली बार नहीं है शारिक़ हाश्मी समाज सेवा मे सबसे आगे नज़र आते हैं

Dr. Arshad Ali

Related Articles

Back to top button