ट्रक की टक्कर से पुल से लटका ट्रैक्टर, चालक ने कूद कर बचाई जान

ट्रक की टक्कर से पुल से लटका ट्रैक्टर, चालक ने कूद कर बचाई जान
विशेष रिपोर्ट – मो कलीम अंसारी
सहारनपुर नागल बुधवार सुबह सीडकी झबरेड़ा मार्ग पर बोहडूपुर के निकट गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर बुग्गी एक ट्रक की टक्कर से नदी के पुल से लटक गई। घटना के दौरान चालक ने कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने क्रेन से ट्रैक्टर बुग्गी को बाहर निकाला। रसूलपुर खेड़ी निवासी बबलू अपनी ट्रैक्टर बुग्गी में गन्ना भरकर झबरेड़ा जा रहा था। सुबह करीब 6 बजे जैसे ही वह बोहडूपुर के निकट काली नदी पुल के पास पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ओवरटेक करते समय ट्राली में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोडता हुआ पुल से नीचे लटक गया, जबकि ट्राली रेलिंग में फंसकर उपर ही रह गई। चालक बबलू ने ट्रैक्टर से कूद कर जान बचाई। उधर निकट ही एक अन्य घटना में सहारनपुर के चौधरी विहार निवासी शाहनवाज अपनी मैक्स पिकअप में गत्ता भरकर मंगलौर जा रहा था, बोहडूपुर के निकट सामने से आ रही गन्ने की खोई से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से मैक्स पिकअप भिड गई तथा दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए। ट्रैक्टर चालक फरमान व पिकअप चालक शाहनवाज को हल्की चोटें आई है।



