उत्तर प्रदेशदेशपत्रकारिताब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

On Hindi Journalism Day, multidimensional organization honored journalists, released ‘Journalism Solution Magazine’

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बहुआयामी संस्था द्वारा पत्रकारों का सम्मान, ‘पत्रकारिता समाधान पत्रिका’ का विमोचन

SvasJsNews | लखनऊ, 31 मई 2025

हिंदी पत्रकारिता दिवस के पावन अवसर पर बहुआयामी संस्था के अंतर्गत संचालित एम.डी. न्यूज़ (MD News) के लखनऊ मुख्यालय में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ जनपद से जुड़े वरिष्ठ एवं सक्रिय पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट हिंदी लेखन और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पत्रकारिता प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के दौरान ‘पत्रकारिता समाधान पत्रिका’ का भी विमोचन किया गया, जिसमें बदलते पत्रकारिता परिदृश्य, तकनीकी नवाचार और मीडिया की चुनौतियों को रेखांकित किया गया है। यह पत्रिका सभी उपस्थित पत्रकारों को निशुल्क वितरित की गई।


संस्था के निदेशक डॉ. के.एम. आमिश ने पत्रिका की रूपरेखा और उद्देश्य पर प्रकाश डाला, वहीं उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय प्रभारी इमरान मकरानी ने पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे रिपोर्टिंग में निष्पक्षता बनाए रखते हुए घटनाओं की प्रामाणिक फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करें।


राष्ट्रीय सलाहकार मोबीन गाजी ने हिंदी पत्रकारिता के ऐतिहासिक विकास और वर्तमान चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया। वहीं प्रकाशन हाउस के निदेशक काजिम अली ने सभी सरकारी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए लेख प्रकाशन की प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रयास की बात कही।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित युवा शक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अहमद खान ने पत्रकारों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों को हर वर्ष नियमित रूप से आयोजित किया जाना चाहिए।

अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से आरएलएस (RLS) के संस्थापक इमरान ने तकनीकी शिक्षा और शोध के क्षेत्र में ऑनलाइन माध्यम से आ रही समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की।

वहीं महाराजगंज जनपद से वर्चुअल रूप से जुड़े बहुआयामी समाचार के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेंद्र कुमार कसौधन ने पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए पत्रकारिता के विविध आयामों पर संवाद स्थापित करने और एक वृहद बैठक आयोजित करने की जानकारी दी। उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को निष्पक्ष और निर्भीक बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।


कार्यक्रम में लखनऊ ज़िला एम.डी. न्यूज़ ज़ोनल प्रभारी रवि कुमार भट्ट, आदर्श कुमार, बाकर हुसैन, रंजन कुमार, वसीम अहमद अंसारी, आरिफ सहित अनेक वरिष्ठ पत्रकार एवं संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

निवेदन:
सभी सम्मानीय समाचार पत्र, पत्रिकाएं, ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल एवं चैनल से विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त समाचार को अपने माध्यम से प्रकाशित कर हिंदी पत्रकारिता और सम्मानित पत्रकारों को प्रोत्साहित करने का कष्ट करें।

– डॉ. के.एम. आमिश
निदेशक, बहुआयामी संस्था
(Multidimensionalism)

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button