सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक ने दी भावुक विदाई, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मानित
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक ने दी भावुक विदाई, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया सम्मानित
*महोबा* । उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में दीर्घकालीन सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों को उनके अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त होने पर भावुक विदाई दी गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग में उनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन की सराहना की गई। साथ ही उनके अनुभवों को आगे की पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा:“
सेवानिवृत्ति एक नई यात्रा की शुरुआत है। विभाग को आप सभी पर गर्व है, और हम आपके योगदान को कभी नहीं भूल सकते।”
कार्यक्रम के अंत में सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शुभकामनाओं के साथ विदाई दी गई। उनके चेहरे पर जहां विदाई की भावुकता थी, वहीं विभाग की ओर से मिले सम्मान ने उन्हें गौरव से भर दिया।
SvasJsNews इस अवसर पर समर्पित सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता है।