धोरे वाली धरती पर बाबा रामदेव की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
धोरे वाली धरती पर बाबा रामदेव की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
राजस्थान ब्यूरो – समरथाराम सुंदेशा की विशेष रिपोर्ट
SvasJsNews
राजस्थान की रेतीली धरती, जिसे “धोरा वाली धरती” के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर अध्यात्म और भक्ति के रंग में रंगी नजर आई। जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध रणुजा गांव में, जहां कलियुग में चमत्कारी विष्णु अवतार के रूप में पूजे जाने वाले बाबा रामदेव जी की समाधि है, वहीं उनके भक्तों की असीम आस्था का संगम देखने को मिला।
31 मई 2025 को उनडी गांव में आयोजित हुआ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव
राजस्थान के उनडी गांव में बाबा रामदेव जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए साधु-संतों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं। साधु-संतों के लिए आवास, जलपान तथा पूजा स्थलों की समुचित व्यवस्था की गई, वहीं श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद का विशाल आयोजन रखा गया।
लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाँ
कार्यक्रम के दौरान सुप्रसिद्ध लोक कलाकार हाजाराम देवासी और राजू भाई द्वारा गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद मां चामुंडा की झांकियों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।
हास्य और संदेश का संगम: ओबाराम राजपुरोहित की प्रस्तुति
समाज में व्याप्त कुरीतियों और सामाजिक सुधार को लेकर प्रसिद्ध हास्य कलाकार ओबाराम राजपुरोहित ने अपनी विशेष कोमेडी प्रस्तुति से लोगों का ध्यान आकर्षित किया। उनकी प्रस्तुतियों ने मनोरंजन के साथ-साथ गहरा सामाजिक संदेश भी दिया।
भक्तों की भारी भीड़
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और बाबा रामदेव जी की चरणों में शीश नवाया। सभी ने मिलकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और सामाजिक एकता की कामना की।