ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पेट दर्द की शिकायत लेकर आई 14 साल की लड़की के पेट से डॉक्टरों ने 210 सेंटीमीटर लंबा ट्राइकोबेज़ार

पेट दर्द की शिकायत लेकर आई 14 साल की लड़की के पेट से डॉक्टरों ने 210 सेंटीमीटर लंबा ट्राइकोबेज़ार

जयपुर: सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल के डॉक्टरों ने एक चौंकाने वाली और दुर्लभ सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। पेट दर्द की शिकायत लेकर आई 14 साल की लड़की के पेट से डॉक्टरों ने 210 सेंटीमीटर लंबा ट्राइकोबेज़ार (बालों का गुच्छा) निकाला है। डॉक्टरों का दावा है कि यह अब तक का दुनिया का सबसे लंबा ट्राइकोबेज़ार है।

पीड़िता उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बरारा गांव की रहने वाली है। लड़की को लंबे समय से पेट में असहनीय दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद परिजन उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल लाए। जांच में डॉक्टरों को उसके पेट में एक विशाल बालों का गुच्छा दिखाई दिया, जिसे तत्काल सर्जरी कर निकाला गया।

क्या है ट्राइकोबेज़ार और ‘पिका’?

यह मामला केवल एक सर्जरी का नहीं, बल्कि एक मानसिक स्वास्थ्य समस्या से भी जुड़ा है। लड़की एक ऐसी दुर्लभ मानसिक स्थिति ‘पिका’ (Pica) से ग्रसित थी, जिसमें व्यक्ति चाक, मिट्टी, बाल, लकड़ी, धागा जैसे अखाद्य पदार्थ खाने लगता है। यह आदत धीरे-धीरे जानलेवा बन सकती है।

डॉक्टरों के अनुसार, लड़की लंबे समय से बाल खा रही थी, जो पेट में जमा होते-होते एक विशालकाय गुच्छे का रूप ले चुके थे। यदि समय रहते सर्जरी नहीं की जाती, तो यह जानलेवा हो सकता था।

डॉक्टरों की प्रतिक्रिया

एसएमएस अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. [नाम] ने बताया,

> “यह हमारी मेडिकल टीम के लिए एक चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था। हमने लगभग तीन घंटे की सर्जरी के बाद बालों के इस विशाल गुच्छे को निकाला। 210 सेंटीमीटर लंबा ट्राइकोबेज़ार अब तक के ज्ञात मामलों में सबसे लंबा माना जा रहा है। हम इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।”

परिवार को अब मानसिक परामर्श की सलाह

सर्जरी के बाद लड़की की हालत अब स्थिर है और उसे मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की देखरेख में रखा गया है। डॉक्टरों ने परिजनों को लड़की की आदतों पर विशेष ध्यान देने और उसकी काउंसलिंग करवाने की सलाह दी है ताकि भविष्य में यह स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।

SVASJS NEWS

Related Articles

Back to top button