खेलजालौरदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराजस्थानराज्य

जालोर में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

ब्यूरो -समरथाराम सुंदेशा, राजस्थान

🌟 जालोर में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ — SvasJsNews विशेष रिपोर्ट 🌟


📍 राजस्थान ब्यूरो | समरथाराम सुंदेशा की विशेष रिपोर्ट

जालोर जिले के ग्राम पंचायत उनडी में आज सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 और 9 नवंबर तक किया जाएगा, जिसमें उनडी और बोरवाड़ा के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत उनडी द्वारा किया गया, जिसमें सरपंच कुंदन कुंवर और ग्राम विकास अधिकारी समुद्र सिंह की उपस्थिति में कुल 107 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

🏆 पहले दिन के परिणाम:

कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उनडी की टीम ने बोरवाड़ा को 26 अंकों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की।

खो-खो (पुरुष व महिला वर्ग) में भी उनडी की टीम ने विजय का परचम लहराया।

वहीं दौड़ प्रतियोगिता में बोरवाड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया।

इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ में पीटीआई भोमाराम, प्रधानाचार्य मनदीप कौर, राजेंद्र मीणा, रमेश दान सारण, भारमल जी, प्रभात सिंह, हिम्मताराम चौधरी, बने सिंह, कुंवर पीनट सिंह, सुनीता मैडम, जोइताराम राणा सहित अनेक शिक्षक, ग्रामीण नागरिक और खिलाड़ी मौजूद रहे।

🎯 प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का है। ग्रामीणों ने इस आयोजन को खेल भावना और उत्साह के साथ मनाया।

📢 SvasJsNews की ओर से सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं — खेल भावना बनी रहे, यही असली विजय है! 🏅

Related Articles

Back to top button